कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पॉश कॉलोनी में संचालित एक होटल के बाहर शराब पीकर गाली गलौज कर रहे दो युवकों को रोकना स्थानीय महिलाओं को महंगा पड़ गया। शराब के नशे में चूर युवकों से महिलाओं का विवाद हो गया। महिला से विवाद होता देख कॉलोनी के लोगों ने युवकों की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि होटल में आए दिन अवैध गतिविधियाँ होती रहती हैं। शराबखोरी, गाली-गलौज और झगड़े आम बात हो गई है। जिससे क्षेत्र में शांति भंग हो रही है और परिवार खासकर महिलाएं, असुरक्षित महसूस करती हैं। वहीं पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
READ MORE: विदिशा में इनकम टैक्स की बड़ी रेड: जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के भाई के ठिकानों पर दबिश, जांच पड़ताल जारी…
दअरसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर की पॉश कॉलोनी पटेल नगर में होटल “इन पैलेस” संचालित होता है। जहां कल गुरुवार की बीती रात होटल में ठहरे कुछ लोगों ने शराब के नशे में उत्पात मचाया था। यह शराबी दो युवक शराब के नशे में होटल के बाहर गाली गलौज कर हंगामा कर रहे थे। होटल के सामने रहने वाली महिला माला शर्मा ने जब कॉलोनी की महिलाओं के साथ मिलकर उन दोनों युवको को गालियां और हंगामा करने से मना किया तो शराब के नशे में चूर दोनों उपद्रवी युवक मारपीट पर उतर आए। जिसे देख महिलाओं के परिवार के लोग और कॉलोनी के अन्य लोग भी वह आ गए और हंगामा कर रहे दोंनो युवकों की जमकर मारपीट कर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। और पुलिस के आते ही दोनों युवकों को क्षेत्रवासियों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने थाने पर पहुंचकर विवाद का CCTV फुटेज थमाते हुए उन दोनों युवको और होटल संचालक के खिलाफ लिखित शिकायती आवेदन दिया हैं जिसमें लिखा था कि होटल का संचालन रिहायशी क्षेत्र के बीच होने के कारण पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बन चुकी है।
READ MORE: ग्वालियर NDPS कोर्ट की सख्त टिप्पणी: गांजा तस्कर समाज के लिए खतरा, दोषियों को 5 साल की सजा और 20 हजार जुर्माना
आरोप है कि होटल प्रबंधन की ओर से आगंतुकों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखा जाता जिससे कानून-व्यवस्था से जुड़े हालात उत्पन्न होते हैं। निवासियों ने यह भी कहा कि गेस्ट हाउस में चल रही संदिग्ध गतिविधियों के चलते बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर इसका मानसिक प्रभाव पड़ रहा है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर इस मामले को लेकर दोनों युवा को मेडिकल के लिए भेजने के साथ-साथ होटल को लेकर जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


