श्री मुक्तसर साहिब। गांव चढ़ेवान में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से बड़ा हादसा हो गया। यह चिंगारी गन्ने के कमाद तक पहुंची और आग लग गई जिस कारण एक एकड़ कमाद जल कर खाक हो गया। गन्ना की खेती करने वाला इस हादसे से बेहद आहत है, इस आगजनी के उसका लाखों का सामान आग की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है की ट्रांसफार्मर को अच्छे से चेक किए बिना ही उसमें बिजली छोड़ दी गई जिस कारण शार्ट सर्किट हुआ और आग खेत में जा पहुंची।
इस पूरे मामले में किसान सतनाम सिंह ने मीडिया को बताया कि पावरकाम ने कुछ दिन पहले उनके खेत के पास एक नया ट्रांसफार्मर लगाया था। उनके खेत में लगे गन्ने के कमाद के ऊपर से बिजली के हाईवोल्टेज तार गुजरा है, गड़बड़ी कहां आई यह समझ नहीं आया है। इस पूरे मामले में किसान पावरकाम व जिला प्रशासन से मांग है कि उनको इस नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक