बेंगलुरु से चेन स्नैचिंग का एक बेहद डराने वाला मामला सामने आया है. सितंबर माह में चेन स्नैचर्स ने महिलाओं की सोने की चेन छीनने की कोशिश की. इस दौरान जब एक महिला ने बदमाशों का विरोध किया तो उसने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाश ने महिला की दो उंगली भी काट दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि गिरिनगर पुलिस ने प्रवीण और योगानंद नाम के दो चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो बेहद डराने वाला है. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि बेंगलुरु में चेन स्नैचिंग की ये घटना 13 सितंबर की रात को हुई थी. बेंगलुरु के ईश्वरी नगर इलाके में उषा और वरलक्ष्मी नाम की दो महिलाएं गणेश उत्सव के एक ऑर्केस्ट्रा में शामिल होने के बाद घर लौट रही थीं.

स्नैचर्स पल्सर बाइक पर पीछे से उनके पास आए और उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की. उषा ने डरकर अपनी चेन स्नैचर्स को दे दी. लेकिन वरलक्ष्मी ने इस घटना का विरोध किया. इस दौरान स्नैचर योगानंद ने एक धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी दो उंगलियां कट गईं. महिला पर हमले के बाद दोनों स्नैचर्स 55 ग्राम सोने के गहने लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने बरामद किया सोना

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया था. जिसने हफ्तों की तलाश के बाद आरोपियों को ढूंढ निकाला. आरोपी योगानंद का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वह पहले भी एक हत्या के मामले में शामिल रहा है. सोना लूटने के बाद वह बेंगलुरु से भागकर पुडुचेरी, मुंबई और गोवा होते हुए मद्दुर के पास अपने पैतृक गांव मारसिंगनहल्ली लौट गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m