CBI के Former Director एम नागेश्वर राव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश में गैर मुस्लिम लड़कों का खतना किया जा रहा है. ये चलन बढ़ा है. राव ने इसपर चिंता जताई है. उन्होंने आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री सत्य कुमार यादव को पत्र लिखा है. सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर नागेश्वर राव ने बड़ा आरोप लगाया है. नागेश्वर राव ने दावा किया कि सूत्रों ने उन्हें बताया है कि कई डॉक्टरों को यह सिखाया जा रहा है या उन पर यह विश्वास करने का दबाव डाला जा रहा है कि खतना मेडिकली फायदेमंद है और इसलिए वे काफी समय से गैर-मुस्लिम बच्चों पर यह प्रोसीजर कर रहे हैं. उन्होंने इसपर चिंता जताई. जवाब में मंत्री सत्य यादव ने X पोस्ट पर कहा कि मैंने आपकी चिंताओं पर ध्यान दिया है और स्वास्थ्य विभाग स्थापित मेडिकल दिशानिर्देशों और कानूनी प्रावधानों के अनुसार इस मुद्दे की जांच करेगा.
एम नागेश्वर राव के अनुसार, ऐसा पैटर्न मेडिकल एजुकेशन या ट्रेनिंग में गलत जानकारी फैलाने की ओर इशारा करता है, जिसके पीछे शायद किसी खास धार्मिक या सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए एक संगठित कोशिश हो सकती है, जिसे वैज्ञानिक प्रैक्टिस के तौर पर पेश किया जा रहा है.
1986 बैच के IPS ऑफिसर राव ने हर मामले में खतना प्रोसीजर के लिए मेडिकल संकेत और वजहों का पता लगाने के लिए पिछले 10 साल या उससे ज़्यादा के मेडिकल रिकॉर्ड की समीक्षा करने की भी मांग की है.
सत्य कुमार यादव ने राव को यह मामला उनके ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, सरकार सबूत-आधारित मेडिकल प्रैक्टिस, नैतिक मानकों और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध है. मैंने आपकी चिंताओं पर ध्यान दिया है और स्वास्थ्य विभाग स्थापित मेडिकल दिशानिर्देशों और कानूनी प्रावधानों के अनुसार इस मुद्दे की जांच करेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


