राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. जहां माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परीक्षा के दौरान कक्षा 6 के छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, छात्र का नाम अमेश सिंह उर्फ आरव था.

इसे भी पढ़ें: सर्राफा कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, भाग रहे बदमाश को बेटे ने दबोचा, स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

परीक्षा के दौरान जमीन पर गिरा छात्र

बताया जा रहा है कि परीक्षा देते समय अचानक वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के तुरंत बाद स्कूल के शिक्षक और स्टाफ उसे नजदीकी भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां मौजूद डॉक्टरों ने छात्र को होश में लाने के लिए काफी देर तक CPR दिया और हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे ‘ब्रॉट डेड’ घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: RTO कार्यालय में सर्वर ठप: ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी से संबंधित कार्य अटके, आवेदक परेशान

प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक का मामला

अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में सनसनी फैल गई. बच्चे और शिक्षक सदमे में हैं. परिजनों को सूचना देने पर अस्पताल में रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया. डॉक्टरों के अनुसार, प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही लगाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: लखपति बनने के लालच में बन गए चोर, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब जेल में पीसेंगे चक्की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H