जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से पंजाब के लुधियाना का एक जवान शहीद हो गया है।
शहीद की पहचान अग्निवीर अजय सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है, जो 6 बहनों का इकलौता भाई था।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके शहीद परिवार की हर संभव मदद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा,” जम्मू के राजौरी में हुए लैंडमाइन ब्लास्ट में खन्ना के गांव रामगढ़ सरदारां का 23 वर्षीय अग्निवीर जवान अजय सिंह शहीद हो गया है। उन्होंने परिवार से दिल से हमदर्दी व्यक्त करतें हुए बहादुर जवान के देश के प्रति हौसले को दिल से सलाम किया है। साथ ही लिखा गया है कि सरकार द्वारा वादे के मुताबिक परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। हमारे लिए हमारे जवान गर्व है चाहें वह अग्निवीर ही क्यों ना हों…। “
बता दें कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सेना की एक टीम नौशहरा सेक्टर के कलाल इलाके में पोखरा चौकी के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम बारूदी सुरंग की चपेट में आ गई, जिस कारण जोरदार धमाका हो गया। मौके पर मौजूद 3 जवान चपेट में आ गए, जो तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं इलाज के दौरान अग्निवीर अजय सिंह निवासी लुधियाना शहीद हो गया जबकि 2 अन्य जवान सूबेदार धरमिदंर सिंह और बलवंत का इलाज चल रहा है। वहीं इससे पहले पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह को शहीद का दर्जा दिया था।
- कौन बनेगा जय शाह की जगह बीसीसीआई सचिव?, इन दो उम्मीदवारों के नाम चल रहे सबसे आगे…
- कवर्धा में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, गांव में मची सनसनी…
- निजी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 1978 के बाद के फैसले को पलटा- SC Decision On Private Property
- Belaganj By-Election: ललन सिंह ने राजद नेता सुरेंद्र यादव को बताया दानव, लालू-राबड़ी पर भी जमकर बोला हमला
- 16 Rs से इस शेयर ने एक साल में दिया 4,977.14% का रिटर्न, अब मिला 3 Billion का ऑर्डर