करोल बाग की रौनक भरी गलियों में बीते दिनों हुई एक घटना ने बॉलीवुड की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की याद दिला दी। 27 नवंबर की शाम पांच लोग अचानक एक ज्वेलरी वर्कशॉप में दाखिल हुए एक व्यक्ति वर्दी में था, जबकि बाकी चार सादे कपड़ों में। खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उन्होंने ड्रॉअर से लेकर अलमारियों तक हर चीज़ की तलाशी ली। कुछ ही मिनटों में पूरा परिसर छान मारा और यह कहते हुए निकल गए कि कार्रवाई पूरी हो चुकी है। लेकिन जब वर्कशॉप मालिक को सच्चाई का पता चला, तो उसके होश उड़ गए यह पूरी घटना फिल्मी अंदाज़ में की गई एक सुनियोजित ठगी थी।
मामला सेंट्रल ज़िले के देव नगर का है, जहां ब्लॉक-2 की एक संकरी गली की चौथी मंजिल पर मदन मंडल अपनी छोटी-सी ज्वेलरी वर्कशॉप संचालित करते हैं। 27 नवंबर की दोपहर काम सामान्य रूप से चल रहा था कि तभी पांच लोग वहां पहुंचे। इनमें एक व्यक्ति दिल्ली पुलिस की वर्दी में था, जबकि बाकी चार सिविल ड्रेस में थे। उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के खुद को आयकर और जीएसटी विभाग के अधिकारी बताकर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
कागजात, अलमारियां और फिर ‘प्रोसेसिंग’ का बहाना
कथित अधिकारियों ने पहुंचते ही कागज़ात दिखाने को कहा, वर्कशॉप की अलमारियाँ खुलवाईं और हर कोने की ऐसे जांच की मानो कोई असली छापा चल रहा हो। पूरा घटनाक्रम इतना पेशेवर और विश्वसनीय लगा कि किसी को शक तक नहीं हुआ। इसी दौरान उन्होंने ‘प्रोसेसिंग’ के नाम पर करीब एक किलो सोना पैक करवाया और उसे अपने साथ ले जाने की बात कही। इसके बाद विभागीय जांच का हवाला देते हुए वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी जब्त करने का बहाना बनाकर उठा ले गए जैसे यह कोई आधिकारिक कार्रवाई हो।
बदमाशों के चले जाने के बाद मदन मंडल ने शक के आधार पर अपने जानकार इनकम टैक्स अधिकारी को फोन किया। अधिकारी ने पुष्टि की कि उनकी ओर से कोई छापेमारी या जांच कार्रवाई नहीं हुई है। तब मदन मंडल को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने प्रसाद नगर पुलिस को घटना की सूचना दी।
CCTV से खुला राज
सूचना मिलते ही प्रसाद नगर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। अलग-अलग टीमें गठित कर वर्कशॉप के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। तकनीकी सर्विलांस की मदद से संदिग्धों की पहचान तेजी से की गई। सूत्रों के अनुसार, वारदात में शामिल कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


