अतीश दीपंकर/भागलपुर: साहिबगंज और भागलपुर स्टेशनों के बीच एक विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 24 फरवरी को साहिबगंज और भागलपुर स्टेशनों के बीच एक विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी. 

मालदा रेल डिवीजन ने की घोषणा

मालदा रेल डिवीजन द्वारा बताया गया कि 03405 साहिबगंज-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को 8 बजे साहिबगंज से रवाना होगी और 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी और उसी दिन 03406 भागलपुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन 16.05 बजे भागलपुर से रवाना होगी और 18.35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी.

सभी स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

यह विशेष रेलगाड़ी दोनों दिशाओं के मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी. इस रेलगाड़ी में अनारक्षित डिब्बे होंगे. बताते चले कि भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री आने वाले हैं. शायद इसी के मद्देनजर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह विशेष यात्री ट्रेन चालू किया होगा. फिलहाल इस ट्रेन के चालु होने से लोगों को एक ही दिन के लिए ही सही, लेकिन राहत जरूर मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात, कहा- ‘बिहार को लेकर प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं’