कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद खाई में पलट गई. हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, तीन छात्र अंकुश प्रजापति, दीपक तिवारी और मनीष कुमार साइकिल से जा रहे थे. इस दौरान पतारा में स्टेशन रोड के सामने तीनों छात्रों को रोडवेज बस ने रौंद दिया. फिर बस खाई में जा गिरी. हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि तीनों हमीरपुर के भरुआसुमेर स्थित पॉलिटेक्निक के छात्र थे. वे प्रतिदिन स्टेशन में साइकिल खड़ी कर ट्रेन से कॉलेज जाते थे. उन्होंने कहा कि क्रेन की मदद से पलटी बस को सीधा किया गया है. वहीं हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक