बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक तेज रफ्तार कार के टकराने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना में दादी, नाती समेत परिवार के 4 लोगों की जान जाने की खबर है. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जारी है.
घटना सिविल लाइन के दहेमी की है. जहां कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव अर्सिस बर्खिन निवासी शिक्षक पीतांबर के फुफेरे भाई की शादी संभल जिले के चंदौसी में थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए पीतांबर के परिजनों के साथ चचेरे-तहेरे भाई भी अपने बच्चों समेत गए थे. शनिवार को रात करीब 10 बजे पीतांबर और उसके परिवार के लोग अलग-अलग वाहनों से लौट रहे थे.
पीतांबर का भाई जितेंद्र कार चला रहा था. इसी दौरान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर गांव दहेमी के पास तपसी आश्रम के सामने रोड किनारे खड़ी ट्रॉली से कार टकरा गई. हादसे में पीतांबर का पुत्र अरनव, अरनव की दादी सूरजवती, टीटू का पुत्र हर्ष, जितेंद्र की पत्नी शशि की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीतांबर की पत्नी मित्तल यादव, पुत्री शिवान्या, टीटू की पुत्री अनवी, भाई जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आलोक मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बॉडी काटकर कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां से सभी की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: बेरहम बीवी : पत्नी ने ब्लेड से पति का काटा प्राइवेट पार्ट, शर्म के मारे किसी को नहीं बता पा रहा था पीड़ित, फिर…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक