कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लम्हेटा बाईपास पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक पर सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

READ MORE: अस्पताल प्रबंधक पर दुष्कर्म का आरोप: नौकरी का झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई FIR  

हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवार बाइक पर सवार होकर दैनिक कार्यों से लौट रहा था। पुलिस के अनुसार, हाइवा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों सदस्य सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायल चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन महिला और बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

READ MORE: दिल दहलाने वाली घटना: महिला ने 5 माह के बच्चे संग जलकर की आत्महत्या, पति से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम 

वहीं घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। इधर इस घटना से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H