नई दिल्ली . दक्षिण दिल्ली के चिराग फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में इंडिगो एयरलाइन के इंजीनियर 31 वर्षीय के प्रिंस गौतम और ऑटो चालक बुरी तरह घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. बताया जाता है कि दोनों घायलों की हालत ठीक नहीं है. दोनों पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन के इंजीनियरिंग विभाग में काम करने वाले इंजीनियर प्रिंस गौतम ऑटो से चिराग फ्लाईओवर से गुजर रहे थे. इसी दौरान पीले रंग की तेज रफ्तार लेम्बॉर्गिनी कार ने उनके ऑटो में खतरनाक तरीके से टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में प्रिंस गौतम और ऑटो चालक दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद दोनों घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

हादसे में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि दोनों घायलों की स्थिति इतनी खराब है, अभी वो बयान देने की स्थिति में नहीं है. ऐसे में पुलिस उनकी स्थिति में सुधार का इंतजार कर रही है. दूसरी ओर लेम्बॉर्गिनी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही उसे चलाने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है.

लेम्बॉर्गिनी कार में कुछ युवक सवार थे. कार को राजवीर नाम का 24 वर्षीय युवक चला रहा था. कार में उसके दोस्त भी सवार थे. राजवीर विदेश में रहकर पढ़ाई करता है. वह छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली आया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो राजवीर अपने मित्रों के साथ घूमने निकला था. इसी दौरान चिराग फ्लाईओवर पर यह हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी राजवीर को हिरासत में ले लिया गया है.