उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक ब्लैक कलर की स्कार्पियो कार ने दो आर्मी के जवानों को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में आर्मी के दोनों जवान बुरी तरह जख्मी हो गए,वही टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। 

READ MORE: उज्जैन साइबर सेल ने फर्जी एडवाइजरी रैकेट का किया भंडाफोड़, शाजापुर से 19 लोग गिरफ्तार, दफ्तर सील 

मिली जानकारी के मुताबिक सागर महार रेजिमेंट में पदस्थ आर्मी मेन नायब सूबेदार अम्मीलाल और नायक मंतोष कुमार सागर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार से गुजर रहे थे। तभी संकट मोचन मंदिर के समीप ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 09ce 8521 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ब्लैक स्कॉर्पियो कार चालक ने दोनों सैनिकों को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया जिसके चलते दोनों ही सैनिकों को गंभीर चोटें आई है। 

READ MORE: 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया उपयंत्री: लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, CC रोड बिल पास करने के एवज में की थी 40 हजार रुपए की मांग

घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई जिसके चलते कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आर्मी के जवानों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस अब टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुट गई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H