हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला से परेशान हो कर हिंदू-मुस्लिम सहित सात लोगों ने उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है। शातिर महिला पैसों को लेकर इन सभी को ब्लैकमेल करती थी। जब कोई पैसे देने से इंकार करता था तो वो उस पर बलात्कार का झूठा आरोप लगा कर जेल भिजवा देती थी।

MP में B.Ed-D.Ed फर्जीवाड़ा: 6 कॉलेजों पर STF ने दर्ज की FIR, NCTE और जीवाजी यूनिवर्सिटी को नोटिस

एक महिला के द्वारा लगातार ब्लैकमेल से परेशान सात लोगों ने एक साथ डीसीपी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा से मुलाकात की। इसके बाद सातों ने अपनी-अपनी अलग-अलग कहानी डीसीपी को बताइए। इस पूरे मामले में 2017 में सलीम निवासी हिना पैलेस के रहने वाले लोहा व्यापारी का है। जिसकी मुलाकात पायल से 2017 में हुई थी, जिसके बाद पायल ने सलीम पर बलात्कार की धाराओं में केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज होने के 2 महीने बाद ही 30 लाख रुपए लेकर पायल ने सलीम को दोष मुक्त करवा दिया।

आठवीं बार इंदौर को नंबर वन बनाने नगर निगम ने अपने ही घर से की सफाई की शुरुआत, मालवा उत्सव को 21 हजार का भेजा चालान

इसके बाद पायल ने देवास में रहने वाले पूर्व पार्षद और वर्तमान में पार्षद पति इरफान अली से मुलाकात की। उसे अपना मुंह बोला भाई बताकर सलीम से शादी करने का दबाव बनाया और शादी न करने के बाद फिर से बलात्कार की एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाया। इसके बाद पूर्व पार्षद इरफान अली ने 2018 में सलीम के साथ पायल की शादी करवा दी। शादी होने के कुछ दिन बाद ही जब सलीम के पास पैसा खत्म हो गया। तो पायल ने इरफान पर दबाव बनाकर पैसे दिलवाने की मांग की। इसके साथ ही कहा अगर पैसा नहीं दिलवाया तो तुम्हें भी बलात्कार के झूठे केस में उलझा दूंगी।

बलात्कार में फसाने के लिए किया ब्लैकमेल

इसके बाद ब्लैकमेल की दास्तान यही नहीं रुकी सलीम तेली को भी बलात्कार में फसाने के लिए ब्लैकमेल किया गया। जिसकी सलीम तेली ने भी शिकायत की है। इकबाल ऑटो चालक है, जिसके घर पायल रहने लगी थी और इसके बाद उसके घर से उसके प्लॉट के पेपर भी चोरी कर गायब हो गई। जिसकी इकबाल ने शिकायत की तो इकबाल पर भी रेप का मामला दर्ज करने का कह कर इकबाल को ब्लैकमेल किया।

पहली मुलाकात में ली गई फोटो से किया ब्लैकमेल

इसके बाद अगला कैरेक्टर दिनेश है जो की लोहा व्यापारी है। जिसकी पायल से एक पार्टी में मुलाकात हुई थी, मुलाकात के बाद एक फोटो खींची गई जिसके बाद दिनेश को पायल लगातार ब्लैकमेल करती रही थी। वहीं एक दिन दिनेश को ब्रेन हेमरेज हो गया और वह अस्पताल में भर्ती रहा। दिनेश ने बताया कि जब मैं अस्पताल में भर्ती था तो पायल ने आकर मुझसे कहा कि तू अब तक मरा नहीं लेकिन अब तुझे भी मैं रेप के केस में फसाऊंगी इन सभी ने डीसीपी जोन 2 से मुलाकात कर अपनी अपनी कहानी बताई जिसके बाद डीसीबी जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m