सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में इंटर की परीक्षा के दौरान गौरीशंकर स्कूल केंद्र पर अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जहां आधार कार्ड की फोटो कॉपी करने गई परीक्षार्थी अफसरी बेगम लेट हो गई, जिसके कारण उनको परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया. दरअसल, अफसरी बेगम जबरन गौरीशंकर परीक्षा केंद्र के अंदर घुस गई, लेकिन तब तक पुलिसकर्मी और शिक्षकों की नजर पड़ी और हाथ खींचकर परीक्षार्थी को बाहर निकला गया. 

‘परीक्षा केंद्र से किया गया बाहर’

वहीं, परीक्षार्थी अफसरी बेगम ने कहा कि आधार कार्ड का फोटो स्टेट करने के लिए कहीं से भी निर्देश नहीं है, लेकिन फोटो स्टेट करने के लिए मुझको जाना पड़ा. जिसके कारण लेट हो गया और परीक्षा केंद्र से मुझको बाहर कर दिया गया. हम लोग परीक्षा देने के लिए पूरी तैयारी करके आए थे, लेकिन पुलिस और शिक्षकों ने अंदर जाने से मना कर दिया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: आज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौथे चरण की ‘प्रगति यात्रा’ शुरू, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लेंगे जायजा