मऊ: जिले में बुधवार को रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित भटौली मोड़ के पास दर्दनाक हादसा घटित हुआ। इसमें दो वाहनों की टक्कर से साइकिल सवार तीन स्कूली छात्राएं घायल हो गईं। इनमें से एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो की हालत गंभर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद पहली टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया जबकि दूसरा वाहन घटनास्थल पर ही पलट गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस पलटे वाहन को थाने ले गई।
बता दें कि रानीपुर थाना के एक निजी विद्यालय से स्कूल की छुट्टी होने के बाद करजौली निवासी कक्षा 10 की छात्रा मधु (15), मु़हम्मदाबाद गोहना कोतवाली के एकौना गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा आंचल (15) और साधना (18) साइकिल से घर जा रही थीं। अभी तीनों भटौली मोड़ के पास पहुंचीं थी कि पीछे से आ रही कार ने एक छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया।
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के टक्कर के बाद पीछे से आ रही मैजिक भी अनियंत्रित होकर दो अन्य छात्राओं के ऊपर पलट गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घायल छात्राएं कराह रहीं थीं। मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Varanasi: बैग में मिली नवजात शिशु, तीन दिन पहले भी मिली थी एक बच्ची
जहां चिकित्सकों ने रानीपुर थाना के करजौली निवासी मधु (15) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आंचल और साधना (18) को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना से छात्राओं के परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।