Bihar News: राजधानीपटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर छात्रावास में शुक्रवार की सुबह लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच 2 युवकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान दूसरे गुट के युवक ने एक युवक की गोली मार दिया. जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
घटना स्थल से खोखा बरामद
सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे एएसपी अखिलेश जाने बताया के मृत्यु युवक की पहचान वारसलीगंज निवासी 22 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है. वह सैदपुर छात्रावास में रहता था. इस छात्रावास में रहने वाले अन्य युवकों के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट के दौरान चली गोली लगने से उसकी मौत हो गई. एएसपी ने बताया की घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है.
पुलिस कर रही छापेमारी
घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए. घटना को अंजाम देने वाले युवकों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक युवक तथा घटना को अंजाम देने वाला युवक विद्यार्थी है या सैदपुर छात्रावास में अवैध तरीके से रह रहा था, इस मामले की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: यहां भी दिखा भारत-पाक के बीच तनाव का असर, खेलो इंडिया के तहत होने वाला फुटबॉल मैच रद्द
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें