पंजाब के तरनतारन जिले में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास खेतों से एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन Pakistani drone और तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रविवार देर रात तरनतारन के कलाश गांव के पास ड्रोन की आवाज सुनी।

उन्होंने एक बयान में कहा कि प्रोटोकॉल के तहत सैनिकों ने ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाश के दौरान खेमकरण गांव के पास खेत से ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) और पीले टेप से लिपटी तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद किए गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।’’

A suspected Pakistani drone and three kg of heroin recovered in Tarn Taran district