शब्बीर अहमद, भोपाल। सरसों तेल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोंटे आई। हादसे के बाद टैंकर से सरसों तेल सड़क पर बहने लगा। सड़क पर बह रहे तेल को लूटने की लोगों में होड़ लग गई।
घटना भोपाल के ट्रांसपोर्ट नगर के कोकता इलाके की है। बताया जा रहा है कि बीती रात सरसो तेल ले कर एक टैंकर जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी का ब्रैक फेल हो गया। ब्रेक न लगने की वजह से टैंकर पलट गया और उसमें भरा सरसों तेल बहने लगा। जैसे ही लोगों की इसकी जानकारी लगी लोग तेल लूटने टूट पड़े।
लोगों की यह लूट रविवार सुबह तक जारी रही। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची और लोगों को वहां से खदेड़ा।