अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शिक्षा के मंदिर से आई एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जो गुरु-शिष्य के रिश्ते की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। मामला जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटहा कला का है, जहाँ बाल दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक शिक्षक, स्कूल की छात्राओं के साथ एक फूहड़ भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते नजर आए। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्कूल में यह सब हुआ, उसके प्राचार्य खुद ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी (BEO) भी हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटहा कला का है। मौका था बाल दिवस के कार्यक्रम का, लेकिन मंच पर जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया।
वीडियो में दिख रहे ये शख्स विद्यालय के शिक्षक राजबिहारी साकेत हैं, जो स्कूल की छात्राओं के साथ “ हमार पियवा चलाबै डीजल गाड़िया जैसे गीत पर डांस कर रहे हैं। शिक्षा के मंदिर में, और वह भी बाल दिवस जैसे मौके पर। छात्राओं के साथ शिक्षक का ऐसे गीतों पर डांस करना, कई सवाल खड़े कर रहा है।
इस मामले में सबसे खास बात यह है कि इसी स्कूल के प्राचार्य, एच एल साकेत, वर्तमान में नईगढ़ी विकासखंड के शिक्षा अधिकारी (BEO) के पद पर भी पदस्थ हैं। यानी जिन कंधों पर पूरे ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी है, उन्हीं के अपने स्कूल में मर्यादाएं तार-तार होती दिखीं।
READ MORE: ऐसा दोस्त किसी को ना मिलेः पति की गैर मौजूदगी में दोस्त ने किया दुष्कर्म, देवर और बेटे ने रंगे हाथ पकड़ा
मऊगंज जिले से लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जब इस शर्मसार करने वाले वीडियो के संबंध में विद्यालय के प्राचार्य एवं BEO एच एल वर्मा से दूरभाष पर बात की गई, तो उन्होंने बेहद गैर-जिम्मेदाराना और रटा-रटाया जवाब दिया। और कहा कि मामला संज्ञान में आया है, देखता हूँ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

