आरंग. आरंग के शासकीय अरूंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित हो रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिला है. कोरोना संक्रमित शिक्षक सोमवार को स्कूल आये थे. इसके बावजूद मंगलवार को विद्यालय का संचालन किया गया.
स्कूल की प्रभारी प्राचार्य किरण मिश्रा का कहना है कि शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आज सुबह ही मिलने के बाद सभी स्टॉफ का कोरोना टेस्ट करवाकर पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाया गया. स्कूल को बंद करने के सवाल पर उनका कहना है कि इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.
वहीं मामले में आरंग एसडीएम अतुल विश्वकर्मा ने विद्यालय को 3 दिन बंद करने के आदेश दिए हैं. विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को संक्रमित शिक्षक की कांटेक्ट ट्रेसिंग करने और स्कूली बच्चों का कोरोना टेस्ट करवाने कहा है.