अनूपपुर। जिस समय पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति से जूझ रहा है. ऐसे समय पर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में करीब 12 हाथियों के दल ने दस्तक दे दी है. यहां उनकी एंट्री छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की सीमा से होना बताया जा रहा है. हाथियों के अचानक धमक से आप-पास के गांव को भय का माहौल है. इसी बीच पुरगा मझौली गांव में दल ने तीन लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है.
पूरा मामला अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के पुरगा मझौली गांव का है. यहां सुबह ग्रामीण अपने खेत में काम करने गए थे. जहां करीब 12 हाथियों का दल पहुंच गया. इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते दल ने एक घंटे में 3 लोगों को रौंद दिया. जिससे दो महिला और एक पुरुष ने मौके पर दम तोड़ दिया. हाथियों का आतंक यही नहीं रुका, ग्रामीणों के फसलों को भी चौपट करते हुए आगे दूसरे गांव की ओर निकल गए.
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम वन विभाग, राजस्व और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. हाथियों के दल को खदेड़ने विभाग जद्दोजहद कर रहा है. लेकिन अचानक हाथियों धमक और तीन ग्रामीणों की मौत से इलाके के लोग दहशत के माहौल में जीने को आमादा है. कोरोना वायरस से लोग वैसे ही दहशत में है और अब हाथी की वजह से ग्रामीणों को दोहरी समस्या झेलनी पड़ रही है.
बता दें कि यह हाथियों का दल छत्तीसगढ़ में आतंक फैलाने के बाद मध्यप्रदेश पहुंचा हैं. यहां कई लोगों की जान ले चुका हैं. लेकिन वन विभाग इन्हें अपने काबू में आज तक नहीं कर पाई. इन्हें अपने बस में करने के लिए कुमकी हाथियों का सहारा लिया गया, लेकिन वो भी कुछ नहीं कर सकी. अब मध्यप्रदेश में भी हाथियों ने खूनी खेल खेलना शुरु कर दिया है. अब देखना यह होगा कि वन विभाग इन्हें वापस छत्तीसगढ़ भेज पाती या नहीं?