टोमन लाल सिन्हा, मगरलोड। उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मगरलोड में 17 हाथियों का दल ग्राम मोहेरा, जलकुंभी, हतबंद,अमलीडीह परसाबुड़ा, रेंगाडीह, राजाडेरा के आसपास देखा गया है वनमंडला अधिकारी धमतरी अमिताभ बाजपेई के निर्देश में वन अधिकारी कर्मचारी दिन-रात इन हाथियों की जाने की दिशा को चौबीसों घंटे नजर में रख रहे हैं.

बीती रात को ही वन विभाग द्वारा आसपास क्षेत्र के गांव मे मुनियादी करके लोगों को जंगल में जाने के लिए एवं फोटो खींचने के लिए जाने का मनाही की गई. गरियाबंद क्षेत्र में इन हाथियों ने उत्पात मचाने के बाद मगरलोड क्षेत्र के जंगल में प्रवेश कर चुके हैं.

ज्ञात हो कि हाथियों द्वारा गरियाबंद जिले में ग्राम गंजईपुर में एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारा है. मगरलोड विकासखंड के ग्राम मोहरा, जलकुंभी, हतबंध, अमलीडीह परसाबुड़ा, रेंगाडीह, राजाडेरा आदि गांव के लोग दहशत में हैं. वन विभाग के उच्च अधिकारी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को सचेत कर रहे हैं कि हाथियों का दल गांव में धावा ना बोल दे.

डीएफओ अमिताभ बाजपेई ने बताया कि हर गांव में मुनादी कर दी गई है और लोगों को सचेत किया जा रहा है. 17 जंगली हाथियों के झुंड कर्मचारियों द्वारा देखा गया है, और लगातार सतर्कता बरती जा रही है.