कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में कोराना आपदा के दौरान निजी अस्पताल की मनमानी के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं और निजी अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगाने 180 अधिवक्ताओं की टीम बनी है। ये टीम मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गठित की है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल के नेतृत्व में हुई बैठक में बार एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। जिसके मुताबिक टीम के सदस्य पुलिस के साथ अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे। अधिवक्ताओं की टीम अस्पताल द्वारा इलाज में लापरवाही और अनियमितताओं के साथ ही वसूली की शिकायतों की जांच करेंगे। ये टीम निजी अस्पतालों में भर्ती अधिवक्ताओं समेत मरीजों के इलाज की निगरानी करेगी।