अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो गाड़ी 20 फीट गड्ढे में पलट गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना लाखों थाना क्षेत्र के शाहपुर टोल टैक्स के पास की है. मृतक युवक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के बख़्तपुर गांव के रहने वाले राम सकल महतो का पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. 

6 लोग हुए घायल 

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक राहुल कुमार अपने 6 दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर बेगूसराय से लखीसराय बाराती जा रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी बिजली पोल से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो गाड़ी 20 फीट गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस

फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी. मौके पर लाखों थाने के पुलिस पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से उस गड्ढे से स्कॉर्पियो गाड़ी को निकाला. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से 20 फीट गड्ढे से स्कॉर्पियो गाड़ी जेसीबी के माध्यम से निकाला जा रहा है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बाइक सवार अपराधियों ने दंपत्ति से 2 लाख रुपये छिनकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस