Bihar News: राजधानी पटना के बिहटा इलाके में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला, जहां शादी के माहौल में घटना के बाद मातम पसर गया. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के आईआईटी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के पास गुरुवार की देर शाम बालू ट्रक और टेंपो में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो में बैठे एक युवक की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान दिलावरपुर गांव निवासी सुरेंद्र कहार के रूप में हुई है.
ट्रक ने मार दी टक्कर
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चालक की भी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची, जहां घायल ट्रक चालक को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर इलाज के लिए पहले बिहटा के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टेंपो सवार मृतक व्यक्ति सुरेंद्र कहार अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए टेंपू से लई गांव की ओर जा रहे थे, तभी लई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बालू लदे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी.
मुआवजे की मांग
टक्कर लगने के बाद लड़की के पिता सड़क पर गिर गए और ट्रक ने रौंद दिया, जहां लड़की के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस घटना में टेंपो में सवार लगभग 5 से 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इधर लड़की के पिता की मौत के बाद शादी के माहौल में मातम पर पसर गया. मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. घटना बढ़ता देखकर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची है. लोगों को समझने में जुटी हुई है.
कई लोग हुए घायल
घटना को लेकर आईआईटी थाना के थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि दिलावरपुर गांव के पास बालू लदा ट्रक और टेंपो की टक्कर में टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है, जहां टेंपो में सवार सभी लोग तिलक समारोह में जा रहे थे, तभी यह घटना घटी है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची, जहां दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक के चालक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. इसके अलावा टेंपो में सवार चालक सहित लगभग 6 से 7 लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल माहौल को शांत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गया में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक-युवतियों ने हाथ में हथियार लेकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें