Bihar News: दरभंगा-समस्तीपुर स्टेट हाइवे स्थित नरसारा चौक पर एक तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक 8 वर्षीय बच्चा सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना विशनपुर थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही विशनपुर थाने की पुलिस तीनों शवों को पोस्टमोर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. इस घटना में 4 अन्य लोग भी घायल हैं, जिसमें एक की हालत काफी गंभीर है. मृतकों में एक ऑटो चालक राजेश साह है, जबकि बाकी 2 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

डीएमसीएच में करवाया गया भर्ती 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दरभंगा समस्तीपुर स्टेट हाइवे पर नरसारा चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रहे ऑटो को रौंद दिया. इस भीषण टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए है. इस बड़े हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. 

शवों की नहीं हो सकी पहचान 

घायलों में मोरो थाना क्षेत्र के रहने वाले छोटे लाल की स्थिति काफी गंभीर है. वहीं, घायलों में तारालाही निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र मो. अखबार, समस्तीपुर जिला के चकमहेसी थाना क्षेत्र निवासी गौरव चौधरी की पुत्री दिव्या और मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी छोटे लाल ठाकुर शामिल हैं. इनमें  छोटे लाल का स्थिति गंभीर है. डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में पड़े 8 वर्षीय बच्चे और एक युवक के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: प्रचंड गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, जानें अपने जिले का हाल