चोरी का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. एक चोर ने मंदिर में चोरी करने से पहले देवताओं को प्रणाम किया और बड़ी सफाई से मूर्ति चोरी की. घटना 12 मार्च को अमेठी के भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर इलाके में हुई. घटना के बाद मंदिर के अंदर की CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर आई है, जिसमें चोर की हरकत दिख रही है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी है.

प्राचीन मंदिर से हुई है चोरी

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि एक चोर मंदिर में झोला लेकर प्रवेश करता है और सबसे पहले देवताओं को झुककर प्रणाम करता है. इसके बाद बाहर निकलकर कुछ देखता है और जल्दी से शिवलिंग पर लगे तांबे के नागदेवता की मूर्ति को उठाकर झोले में रख लेता है. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि यह इलाके का प्राचीन मंदिर है. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …