अमित श्रीवास्तव, कोरिया। चोरी के आप कई मामले सुने होंगे लेकिन ऐसा मामला शायद पहले कभी ही सुना होगा कि चोरों ने किसी कीमती सामान या फिर पैसों पर हाथ साफ नहीं किया है बल्कि चोर ने राष्ट्र ध्वज पर ही हाथ साफ कर दिया।
मामला कोरिया जिले के सोनहत विकास खंड का है जहां 15 अगस्त को ग्राम पंचायत सरई के आंगनबाड़ी में ध्वजारोहण किया गया। लेकिन दोपहर लगभग दो बजे जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र में गई तो देखा कि अज्ञात लोगों के द्वारा झंडा ही चोरी कर लिया गया। राष्ट्रध्वज चोरी की यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है।
नहीं फहराया गया राष्ट्रध्वज
इसके साथ ही ब्लॉक के पशु औषधालय और उप स्वास्थ्य केन्द्र सरई में तो शासकीय कर्मियों और अधिकारियों की लापरवाही ऐसी रही कि इन दोनों शासकीय भवनों में ध्वजारोहण तक नहीं किया गया। गौरतलब है कि सभी शासकीय भवनों में राष्ट्र ध्वज फहराए जाने का सरकारी आदेश है। जिसका उल्लंघन कोरिया जिले के इस ब्लॉक में देखने को मिला।