हेमंत शर्मा, इंदौर। हातोद क्षेत्र में कानून का खौफ खो चुके बदमाश एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। लिस्टेड बदमाश अमन पटेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद अश्लील भाषा, गंदी गालियां और धमकियों का खुलेआम इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो में उसका रवैया ऐसा है जैसे पूरे क्षेत्र की ‘सरकार’ वही हो, और पुलिस उसके सामने कहीं नहीं ठहरती।

कितने लोगों के अकाउंट पर नजर रखेंगे?

इस वीडियो के सामने आने के बाद जब Lalluram.com ने इस मामले पर हातोद थाना प्रभारी संगीता सोलंकी से बात की, तो उनका जवाब सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। पहले तो उन्होंने बताया कि अमन पटेल को कुछ समय पहले ही बाउंड ओवर करवाया गया था, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि-“आपके क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, क्या आप उनके अकाउंट्स पर नजर नहीं रखते?”तो थाना प्रभारी का जवाब ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली को बेनकाब करने के लिए काफी था-“कितने लोगों के अकाउंट पर नजर रखेंगे?

संविदा कर्मियों का 20 नवंबर को घंटी बजाओ आंदोलनः सभी जिला मुख्यालयों पर घंटी, थाली, चम्मच बजाएंगे

पहले भी आपराधिक गतिविधियों के लिए सुर्खियों में

हमारे पास तो खाना खाने की भी फुर्सत नहीं रहती।”यह जवाब मज़ाक जैसा लगा, लेकिन यह मजाक उस सुरक्षा व्यवस्था पर है जो ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही सवालों के घेरे में है। 28 लिस्टेड बदमाशों वाला हातोद क्षेत्र पहले भी आपराधिक गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहा है, और अब जब सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला बदमाश खुलेआम वीडियो पोस्ट कर रहा है, तो पुलिस का ‘खाना खाने की फुर्सत नहीं’ वाला बयान जनता का भरोसा तोड़ने के लिए काफी है।

कलेक्टर जनसुनवाई में बंधक बनाकर मजदूरी की शिकायतः बुजुर्ग पिता ने बेटे को मुक्त कराने लगाई गुहार

थाने में किसी ने शिकायत नहीं दी

अमन पटेल जैसे बदमाश लगातार सोशल मीडिया पर अपना दबदबा दिखाने और जनता को डराने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में असुरक्षा बढ़ रही है, लेकिन पुलिस की तरफ से न तो कोई निगरानी दिख रही है और न ही कोई त्वरित कार्रवाई। चौंकाने वाली बात यह है कि थाना प्रभारी के अनुसार थाने में किसी ने शिकायत नहीं दी, इसलिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इसका मतलब क्या यही है कि बदमाश धमकियां देते रहें, वीडियो वायरल करते रहें, और पुलिस तब तक हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहे जब तक कोई आवेदन न आ जाए?

अजब-गजब MP में इंजीनियरिंग का कमालः 90 डिग्री रेलवे ब्रिज के बाद 40 करोड़ की निगम की नई बिल्डिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H