मुंबई। नवी मुंबई में बड़ा हादसा हो गया। यह एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. मलबे में दो लोगों के दबे होने की आंशका है बाकियों को नगर पालिका की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया है. इमारत का नाम इंदिरा निवास बताया जा रहा है, जो कि नवी मुंबई के शाहबाज गांव में स्थित है.
शाहबाज गांव में हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही NDRF, मुंबई पुलिस और फायर डिपार्टमेंट और नगर पालिका की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी. गौरतलब है कि मुंबई से सटे नवी मुंबई के शाहाबाज गांव में स्थित एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. शाहाबाज गांव नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में है. इमारत का नाम ‘इंदिरा निवास’ बताया जा रहा है. यह इमारत ग्राउंड प्लस 3 मंजिला थी.
इमारत गिर सकती है, इस आशंका के चलते बिल्डिंग में जितने लोग थे, वे सभी दुर्घटना से पहले ही बाहर आ गए थे. वहीं, दो लोगों को बाहर आने में देरी हुई, जिस वजह से उनके इस मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
पालिका आयुक्त नवी मुंबई ने बताया कि ये जी+3 की इमारत है. इस 3 मंजिला इमारत से 52 लोग सुरक्षित बाहर निकले और मलबे में फंसे 2 लोगों को बचाया गया है. अभी भी 2 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत 10 साल पुरानी है. अब जांच की जा रही है, जिसकी इमारत है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक