Cyber Crime: यूपी के रायबरेली में तैनात एक पॉस्को जज से 56,000 रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ठगी की यह वारदात बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित नसरतपुर गांव से अंजाम दी गई. यहां रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक विकास कुमार ने खुद को हेलीकॉप्टर बुकिंग एजेंट बताकर केदारनाथ यात्रा के नाम पर जज से ही पैसे ठग लिए.
जज के साथ 12 जून को हुई था ठगी
घटना 12 जून की है, जब पीड़ित जज ने केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराने के मकसद से एक वेबसाइट पर बुकिंग की थी. वेबसाइट नकली थी, जिसे विकास कुमार और उसके गैंग ने तैयार किया था. 56 हजार रुपये की ठगी के बाद जब जज को धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तो उन्होंने 16 जून को रायबरेली के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जज के साथ हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया.
बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार हुआ आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. इसी क्रम में यूपी पुलिस की एक टीम रविवार को बिहार के शेखपुरा जिले बरबीघा पहुंची. वहां स्थानीय थाना अध्यक्ष गौरव कुमार की मदद से नसरतपुर गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान आरोपी विकास कुमार को धर दबोचा गया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया.
देशभर में फैला है साइबर ठगी का जाल
गिरफ्तारी के बाद विकास ने पुलिस से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह एक संगठित साइबर ठग गिरोह का हिस्सा है, जो पूरे भारत में सक्रिय है. यह गैंग विभिन्न लोकप्रिय कंपनियों और धार्मिक यात्राओं के नाम पर फर्जी वेबसाइट्स बनाता है और भोले-भाले लोगों से ऑनलाइन ठगी करता है. पैसे ऐंठने के बाद राशि को एटीएम या ऑनलाइन माध्यम से निकाला जाता है. पुलिस अब इस नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, CSP संचालक को दिनदहाड़े गोली मार लूटे 5 लाख
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें