अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सीमा में पिछले कुछ दिन से बाघ का मूवमेंट बढ़ गया है. शहर में एक बार फिर बाघ को घूमते फिरते देखा गया है. कलियासोत डैम के पास रात के अंधेरे में बाघ को विचरण करते हुए देखा गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में बाघ का वीडियो बना लिया. इस तरह से शहर में बाघ को देख लोगों के मन में डर पैदा हो गया है.

लीना मणिमेकलाई को जारी होगा लुकआउट सर्कुलर: उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, कांग्रेस सिर्फ चुनाव में इच्छाधारी हिंदू बनकर जाते हैं मंदिर- नरोत्तम मिश्रा

बाघों का गढ़ कहे जाने वाले भोपाल कलियासोत डैम के आसपास इलाकों में बाघों की संख्या बढ़ी है. पहले भी जंगलों से सटे गांवों में बाघों की चहल-कदमी और शिकार की बातें सामने आती रही है. इससे पहले भी कई बार शहर में बाघ घुस आया था.

रात के अंधेरे में बाघ

कलियासोत डैम के पास नगर वन क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट दर्ज हुआ है. ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. भोपाल के जंगलों में बाघों का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है.

बाघ बाघिन की और मजेदार वीडियो देखें