विकास कुमार/सहरसा: जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा पुनर्वास वार्ड 15 से आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया और फरार हो गया. ट्रैक्टर के ठोकर लगने से व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उस जख्मी की मौत हो गई.

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल

मौत के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं घटना के बारे में पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा पुनर्वास वार्ड 15 निवासी खोखा राय के 35 वर्षीय पुत्र विद्यानंद राय के रूप में हुई है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस मामले में मृतक का भतीजा रोशन कुमार ने बताया कि मेरे चाचा खेत जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने मेरे चाचा को ठोकर मारकर खुद भी ट्रैक्टर को गड्ढा में पलटाकर फरार हो गया. ट्रैक्टर के ठोकर लगने से मेरे चाचा जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मेरे चाचा की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस मेरे चाचा के शव को पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 5 दिसंबर को मुंगेर में होगा मैराथन दौड़ का आयोजन, ये रास्ते रहेंगे बंद