दिल्ली के कोंडली क्षेत्र में एक नहर में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. एक भाई का शव खोजने के बाद मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है. इस खोज में बोट क्लब और अन्य गोताखोरों की टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है. पुलिस को सूचना देने वाले ने बताया कि उनके तीन लड़के नहाने गए थे, जिनमें से एक बाहर रहकर इंतजार करने के कारण सुरक्षित बच गया.

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के कुवैत दौरे के दौरान गुलाम नबी आजाद की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह लगभग 7 बजे एक फोन कॉल प्राप्त हुआ. कॉल करने वाले ने बताया कि उनके तीन बेटे, रवि (15 वर्ष), भीम (13 वर्ष) और देव (11 वर्ष), सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. वे कोंडली नहर में नहाने लगे, जहां रवि और भीम नहर में थे, जबकि देव बाहर बैठा था. नहाते समय दोनों लड़के नहर में डूब गए.

‘भारत से आए मुहाजिरों की आखिरी उम्मीद आप, उन्हें बचाइए’, पाकिस्तानी नेता अल्ताफ हुसैन ने PM मोदी से लगाई गुहार

पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों किशोर दल्लूपुरा के भड़ाना मोहल्ले के निवासी हैं. गोताखोरों की सहायता से एक लड़के, रवि (15 वर्ष) का शव बरामद कर लिया गया है, जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से एलबीएस अस्पताल भेजा गया है. वहीं, दूसरे किशोर की खोज जारी है.