Bihar Train Accident: बिहार में पड़ रही भीषण ठंड और कोहरे का सीधा असर यातायात पर पड़ रहा है। बीते कई दिनों से सड़क हादसे की घटनाओं के साथ ही रेल घटनाओं की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इस बीच कल शनिवार की देर रात जमुई में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जहां ट्रेन की 19 बोगियां पटरी से उतर गई। वहीं, 3 डिब्बे नदी में गिर गए।

घटना जमुई जिले के जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड का है। यह घटना जसीडीह–झाझा रेलखंड के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर बने पुल पर घटा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। गनीमत की बात यह रही की दुर्घटनाग्रस्त रेल सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी थी। पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन के होने पर यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।

रेल हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से लदी मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर जा रही थी। इस दौरान टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी स्थित पुल पर पहुंचते ही अचानक पटरी से उतर गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पुल से नीचे नदी में गिर गए। जबकि कई डिब्बे एक-दुसरे के पर चढ़ गए और जसीडीह–झाझा मुख्य रेलमार्ग की डाउन पटरी पर आ गए। हादसे के बाद इस रूट पर आने-जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुईं।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में भीषण ठंड और कोहरे का कहर जारी, प्रदेश के 32 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी