शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में मामूली सी रकम के विवाद ने एक खौफनाक रूप ले लिया। महज 350 रुपये के लेनदेन को लेकर छिंदवाड़ा के एक ढाबे में काम करने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
READ MORE: जमीन विवाद में फायरिंग: महिला को लगी गोली, देवर का दावा- पति ने रची फंसाने की साजिश, जांच में जुटी पुलिस
यह हृदयविदारक घटना छिंदवाड़ा के एक स्थानीय ढाबे की है। मृतक युवक वहीं खाना बनाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार, आरोपी और मृतक के बीच ₹350 को लेकर कुछ समय से तनातनी चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने आपा खो दिया और युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घाव इतने गहरे थे कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: घर से बाहर निकालकर छात्र से मारपीटः बीच-बचाव करने आए भाई को भी जमकर पीटा, वजह ये रही, वीडियो वायरल
वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने घेराबंदी (राउंडअप) कर मुख्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि क्या हत्या के पीछे सिर्फ ₹350 का विवाद था या कोई पुरानी रंजिश भी थी। वारदात के समय ढाबे पर मौजूद अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के प्रयास जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


