Himachal Prades: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हो गया. मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास कई गाड़ियो पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसमें दबने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुल्ली (Kullu) एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि दबे हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि दबे हुए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. घायलों को एंबुलेंस की मदद से कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि मृतकों की पहचान कराई जा रही है. यह हादसा देवदार के बड़े पेड़ के अचानक गिर जाने से हुआ है. हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई थी और यहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे.
कुल्लू एसपी विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार दोपहर को यह हादसा हुआ. गुरुद्वारा के पास ही लैंडस्लाइड हुआ और एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा जिससे कुछ वाहन उसकी चपेट में आ गए. इसमें वाहनों के आसपास खड़े लोगों को भी चोटें आईं हैं. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 6 से ज्यादा घायल लोगों को कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है. इनमें से 2 की हालत नाजुक है. घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक