हकीमुददीन नासिर, महासमुंद। खैरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर आयोजित वन महोत्सव में महासमुंद सांसद रुपकुमारी चौधरी ने अपनी मां हीरावती पटेल के नाम बरगद का पौधा लगाया. वहीं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपनी मां चुम्पेश्वरी सिन्हा के नाम बेल का पौधा लगाया. इसे भी पढ़ें : जगदलपुर में दोहरे मर्डर पर गरमाई सियासत, पीसीसी चीफ बैज का सरकार से सवाल – यह सुशासन है, या जंगल राज?
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में कुल 60 पौधों को रोपने के साथ सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रुपकुमारी चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ अपने मां के नाम लगाने का आह्वान किया है, क्योकि पेड़ मां के समान होती है. मां से सभी का लगाव होता है, इसलिए जब हम मां के नाम पौधा लगाएंगे तो सुरक्षा भी करेंगे.
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि आज मैने भी अपने मां के नाम एक बेल का पौधा लगाया हूं, जो छाया देने के साथ फल भी देगा. इस दौरान वन महोत्सव के आयोजकों ने कहा कि सभी लोग भावनात्मक रूप से मां से ही जुड़ते हैं, और प्रत्येक व्यक्ति अपने मां के नाम एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा की तो देश को हरा-भरा होने से कोई नहीं रोक सकता है.
गौरतलब है कि इस वर्ष जिले मे शासकीय तौर पर 2 लाख पौधा रोपने का लक्ष्य रखा गया है. जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक -एक वाहन के माध्यम से पौधा आम लोगो के घर -घर तक पहुंचाया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक