आधुनिक जमाने में भले ही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही हो, मगर पेड़ न केवल हमें जिंदगी देते हैं बल्कि कई मौके पर जिंदगी को मौत से बचाते भी हैं ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू इलाके में सामने आया है.

भोपाल. दरअसल, यहां पर करीब 60 यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. तब नीम के एक पेड़ के सहारे बस रुक सकी और सबकी जान बच पाई. ऐसे में हर कोई यात्री यही कहता नजर आया कि वे केवल पेड़ों की कटाई का विरोध करेंगे बल्कि खुद भी एक-एक पेड़ लगाएंगे.

जानकारी के अनुसार मांडू से 60 तीर्थयात्रियों को लेकर निजी बस रविवार दोपहर को महेश्वर जा रही थी. बस नागदा गुजरी हाईवे से निकली ही थी कि उसके ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस असंतुलित हो गई। थोड़ी देर बाद ही बस सड़क किनारे खाई में उतर गई और करीब 23 बार पलटी खाते हुए 500 फीट नीचे तक चली गई थी.

बस में सवार अधिकांश तीर्थयात्री मंदसौर जिले के थे, जो भूतड़ी अमावस्या के मौके पर तीर्थयात्रा पर निकले थे. रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर यात्रियों को चोटें आईं। हालांकि सभी यात्री सुरक्षति हैं. बस चालक ब्रेक फेल होने के दौरान नीचे कूदकर भाग गया था. यात्रियों ने बताया कि उन्हें एकबारगी तो लगा कि उनमें से कोई भी अब जिंदा नहीं बच पाएगा.