दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपनी मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि यह वारदात लक्ष्मी नगर की एक गली में हुई, जहां आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी कि उनके पड़ोस में इतनी बड़ी घटना हो गई है. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही इस खौफनाक वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी.
पड़ोसी ने दी घटना की जानकारी
शुरुआती जांच में घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है, लेकिन हत्या की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर सबूत जुटा रही हैं. आरोपी युवक के बगल में रहने वाले पड़ोसी महेश शर्मा ने बताया कि पुलिस जब यहां पहुंची तो हमें इस वारदात के बारे में पता चला.
बेटे ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर
पड़ोसी महेश शर्मा ने बताया कि मां, बेटी और बेटे का मर्डर हुआ है. मारने वाला भी परिवार का सदस्य ही है. मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने बताया कि बेटे ने कत्ल किया और और उसी ने थाने पहुंचकर बताया कि उसने मां, बहन और भाई का मार दिया है. परिवार के सदस्य प्रतिदिन मंदिर जाते थे. आज किसी ने भी उन्हें मंदिर जाते नहीं देखा.
आर्थिक तंगी से परेशान था आरोपी बेटा!
वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम यशवीर सिंह है. मृतकों की पहचान मां कविता (46), बहन मेघना (24) और भाई मुकुल (14) के रूप में हुई. यशवीर लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार क्षेत्र में रहता था. मां-बहन और भाई की हत्या करने के बाद यह थाने पहुंचा और हत्या करने की बात बताई. आनन-फानन में पुलिस टीम मंगल बाजार क्षेत्र में स्थित यशवीर के घर पर पहुंची. अंदर देखा तो तीनों शव पड़े थे. अभी तक आर्थिक तंगी के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


