कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के समीप झरही नदी पर बने वैकल्पिक पुल पार करने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक सहित 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जेसीबी से ट्रैक्टर ट्रॉली और दबे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. 

नदी में पलट गया ट्रैक्टर ट्रॉली 

मृतक की पहचान श्रीपुर थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव निवासी विद्या सागर सिंह और मुनेश्वर चौधरी के रूप मे हुई है. विद्या सागर सिंह टेंट का काम करते थे, जो अपने साथी मुनेश्वर चौधरी के साथ कटेया थाना क्षेत्र के विशुनपुर से शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद टेंट का सामान ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड कर घर ला रहे थे. इसी क्रम में झरही नदी के पास हादसा हो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सामने से एक टेंपो आ रहा था, जिसकी रौशनी से ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में पलट गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पीएम आवास योजना में चल रहा अवैध वसूली का खेल, रिश्वत लेते सहायक का वीडियो हुआ वायरल