अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के सासाराम बाजार समिति स्थित बने मतदान केंद्र पर बुधवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक अचानक केंद्र के अंदर घुस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक वहीं रुका था, जहां EVM मशीन के खाली बॉक्स रखे हुए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी रोशन कुमार मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि EVM बक्से खाली थे, लेकिन इस हादसे के बाद पूरे परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं और टीम मौके पर कैंप कर रही है।
घटना के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, करगहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि जब उनके समर्थक मतदान केंद्र के बाहर अपनी मांग रख रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ यह चाहते हैं कि जिस ट्रक ने मतदान केंद्र में प्रवेश किया, उसकी सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने लाई जाए।”
इधर, आरजेडी प्रत्याशी सतेंद्र शाह ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर ट्रक को मतदान केंद्र तक कैसे आने दिया गया। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

