Ara Bus Accident: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाड़पोखर गांव के पास आज गुरुवार (11 सितंबर) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आरा-मोहनिया फोरलेन पर आरा की ओर जा रही बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
3 यात्रियों की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, घायलों में 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल हुए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मिलकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, दुलौर में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर किया गया है।
हाइवे पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस मालियाबाग से यात्रियों को लेकर आरा जा रही थी। इसी दौरान हाड़पोखर गांव के पास ट्रक ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क किनारे झाड़ियों में जा फंसी। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए।
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल यात्रियों ने बताया कि वे इलाज कराने और रिश्तेदारों से मिलने आरा और पटना जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- नेपाल हिंसा: बिहारशरीफ के 7 युवक नेपाल में फंसे, 4 लॉज में छिपे, 3 लापता, परिजन लगा रहे सुरक्षित वापसी की गुहार
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें