जालंधर। जालंधर के फिल्लौर में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां गाजरों से भरा ट्रक रेलवे लाइनों की दीवार से टकरा कर पलट गया। टक्कर जोर से होने के कारण दीवार टूट गई। बड़ी बात है कि इस सड़क हादसे में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार यह घटना कोहरे के कारण हुआ है। ड्राइवर को विजन की काफी दिक्कत हुई और वह सम्भल नहीं पाया जिसके बाद दीवार से ट्रक टकरा गई। घटना के कुछ दूरी पर ही गेटमैन का कमरा था। अच्छी बात यह रही कि वह इस घटना में बाल-बाल बच गया। पर रेलवे की दीवार टूट गई और सड़क पर भारी जाम लग गया। बड़ी मुश्किल के साथ जाम की स्थिति को सामान्य किया गया।

गाजर से भरी थी ट्रक
जो ट्रक पलटी उसमें गाजर भरा हुआ था। ट्रक में लोड ज्यादा होने के कारण उसे आसानी से नहीं उठा पाया गया। कुछ समय बाद रेलवे के कर्मचारी आ कर भी ट्रक उठाने की कोशिश किए लेकिन नाकाम हो गए।
- प्रतापगढ़ जिला जेल में हड़कंप, 7 किन्नर मिले HIV पॉजिटिव, लैब भेजे गए सैंपल
- Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी ने आज फिर बनाया नया हाई रिकॉर्ड, गोल्ड ₹1.52 लाख तो चांदी ₹3.27 लाख के पार, जानें क्या हैं ताजा रेट?
- दिल्ली-NCR में GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गईं, हवा की क्वालिटी में सुधार के बाद लिया गया फैसला
- होली पर घर लौटना आसान नहीं, बिहार आने वाली ट्रेनें फुल, अभी से मिल रही वेटिंग, यात्रियों के लिए बस बनेगी सहारा
- आराहंगा के जंगलों में अफीम खेती पर ग्रामीण एसपी ने कसा शिकंजा, कार्रवाई तेज करने को लेकर उच्चस्तरीय मीटिंग की


