जालंधर। जालंधर के फिल्लौर में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां गाजरों से भरा ट्रक रेलवे लाइनों की दीवार से टकरा कर पलट गया। टक्कर जोर से होने के कारण दीवार टूट गई। बड़ी बात है कि इस सड़क हादसे में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार यह घटना कोहरे के कारण हुआ है। ड्राइवर को विजन की काफी दिक्कत हुई और वह सम्भल नहीं पाया जिसके बाद दीवार से ट्रक टकरा गई। घटना के कुछ दूरी पर ही गेटमैन का कमरा था। अच्छी बात यह रही कि वह इस घटना में बाल-बाल बच गया। पर रेलवे की दीवार टूट गई और सड़क पर भारी जाम लग गया। बड़ी मुश्किल के साथ जाम की स्थिति को सामान्य किया गया।

गाजर से भरी थी ट्रक
जो ट्रक पलटी उसमें गाजर भरा हुआ था। ट्रक में लोड ज्यादा होने के कारण उसे आसानी से नहीं उठा पाया गया। कुछ समय बाद रेलवे के कर्मचारी आ कर भी ट्रक उठाने की कोशिश किए लेकिन नाकाम हो गए।
- गडमधुपुर पहुंचे अरिजीत सिंह, शाही महल और जगन्नाथ मंदिर में उमड़ी प्रशंसकों की भारी भीड़
- नालंदा में नहीं रुक रहे सड़क हादसे, ट्रेलर की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत, परिवार में मातम
- Rajasthan News: RPSC सदस्य बनाने के लिए 1.20 करोड़ की डील का आरोप, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- देवास में नाबालिग छात्रा के सुसाइड का मामला: परिजनों और हिंदू संगठनों का थाने के बाहर प्रदर्शन, लव जिहाद का लगाया आरोप
- Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गोवर्धन में मनाएंगे नववर्ष


