Bihar Road Accident: बिहार के बेतिया में आज रविवार की शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया साहू जैन स्कूल के पास की है, जहां शाम 5 बजे के करीब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। मृतक युवक की पहचान धोबनी पचंयात सुगौली गांव निवासी बसंत कुमार (28) पुत्र सुकट मुखिया के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बसंत सब्जी लाने बाजारजा रहे थे। इसी दौरान हरीनगर की ओर जा रहे ट्रक ने विपरीत दिशा में आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बसंत कुमार को लेकर तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बसंत के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे अनियंत्रित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


