हेमंत शर्मा, इंदौर। आज एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का और कैलाश विजयवर्गीय का भरत मिलाप देखने को मिला। जैसे मानो बड़े दिनों के बाद दोनों ही नेता मिले हो। कैलाश विजयवर्गीय और सिंधिया एमपीसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में आमने-सामने होने के बाद पहली बार इतनी खुशी से एक दूसरे के साथ नजर आए। 

जमीनी विवाद में चली गोली: तीन की मौत, इलाके में फैली सनसनी 

दरअसल कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय को आवाज लगाई।लेकिन विजयवर्गीय आवाज सुन नहीं पाए और अपनी गाड़ी में जा बैठे। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद अपनी गाड़ी से उतर कर कैलाश विजयवर्गीय को उनकी गाड़ी से उतारा और अपने साथ अपनी गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।  

‘ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 की तैयारी शुरू: 13 जुलाई को मुंबई में होगा “इंटरएक्टिव सेशन” का आयोजन, CM डॉ. यादव उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

वहीं अब इस भरत मिलाप की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में गर्म हो गई है। वहीं दोनों नेताओं का यह अनोखा रूप सार्वजनिक रूप से देखा गया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m