अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। जिला पंचायत में जनसुनवाई के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां एक या दो पन्नों की नहीं छह हजार पन्नों की फाइल (गठरी) लेकर एक अधिवक्ता ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के दस्तावेज को लेकर पंहुचे थे।
शासकीय राशि का आहरण कर भ्रष्टाचार
बिच्छापुर ग्राम पंचायत में कर्मचारी मनमर्जी करते हैं। इस पंचायत में ऑडिट होता हैं तो आपत्ति का निराकरण नहीं किया जाता न ही जीएसटी काटी जाती हैं। इसके अलावा टीडीएस की कटौती भी नहीं की जाती है। पंचायत के आयोजन के दौरान सामग्री खरीदी में अनियमितताएं हुई हैं। जिसकी एक साल पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सीईओ ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पंचायत में पूर्व सरपंच बलराम डूडी और उसकी पत्नी ने जमकर पंचायत की शासकीय राशि का आहरण कर भ्रष्टाचार किया है।
ग्राफिक्स की दुकान से सीमेंट, रेत, गिट्टी की खरीदी
मय दस्तावेज उन्होंने बताया कि श्रीजी ग्राफिक्स से 1,75,600 रुपये की सीमेंट, रेत गिट्टी खरीद ली, जबकि यह ग्राफिक्स की दुकान हैं तो फिर सीमेंट रेत गिट्टी कैसे? इसी प्रकार किराना दुकान रामचंद्र रामवल्लभ अग्रवाल की दुकान से 13,95,375 रुपए का फर्जी बिल पर किराना सामान खरीदा। श्रीजी ट्रेडर्स से 603700, 397630, 646650, 630804 लाख रुपये के फर्जी बिल पर सामाग्री क्रय की गई। इसी प्रकार सर्वोदय एजेंसी, पूजा मार्केटिंग, नीलकंठ सेल्स एजेंसी सहित अन्य दुकान से फर्जी बिल लगाकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक