शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 100 साल पुराने पीपल पेड़ को बचाने के लिए अनोखा आंदोलन किया जा रहा है। पीपल के पेड़ के नीचे राम धुन कीर्तन गाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मामले को लेकर नगर निगम कमिश्नर से शिकायत भी की गई है। ठेकेदार और क्षेत्रीय पार्षद पति रामबाबू पाटीदार पर एफआईआर कराने की मांग की है।
Satpura Tiger Reserve: दो बाघों को सतपड़ा के जंगलों में कॉलर ID लगाकर छोड़ा, रायसेन के जंगलों से
कांजी हॉउस निर्माण के लिए पेड़ की बलि
दरअसल ग्राम मिसरोद वार्ड 52 में कांजी हॉउस का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए मिसरोद में वर्षों पुराना पीपल का 60 फीट का पुराना पेड़ को काटा जा रहा है। कांजी हॉउस का एरिया बढ़ाया जा सके इसलिए वर्षों पुराने 60 फीट के पीपल के पेड़ को स्थानीय पार्षद पति रामबाबू पाटीदार ठेकेदार के साथ मिलकर कटवा रहे है।
मशीन खराब हो जाने से पूरा पेड़ काटा नहीं जा सका
कल पीपल की 2 बड़ी-बड़ी शाखाओं को काटा गया। मशीन खराब हो जाने से पूरा पेड़ काटा नहीं जा सका। मामले को लेकर मिसरोद हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने आयुक्त नगर निगम भोपाल को शिकायत कर पेड़ को कटने से बचाने और ठेकेदार व पार्षद पति रामबाबू पाटीदार के विरुद्ध एफआईआर की मांग की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


