लखनऊ. शामली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने संजीव जीवा गैंग का एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से स्वचालित विदेशी एके-47 राइफल और अलग-अलग बोर के 13 सौ कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही चार मैगजीन, एक्सयूवी 300, कार और एक रेडमी मोबाइल भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ पिंटू से पूछताछ जारी है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ‘मेरे गांव का पड़ोसी अनिल मेरे बचपन का दोस्त है. 2009 में एयरफोर्स से रिटायरमेंट लेकर वापस आ गया था. अनिल और मेरे द्वारा आसपास क्षेत्र में रौब के कारण गालिब हमारी दुश्मनी बढ़ गई. उसी दौरान धर्मेंद्र किरठल बदमाशों की इनामी अपराधी है, उससे साथी की हत्या हो गई. जिसका शक धर्मेंद्र किरठल को मेरे ऊपर हो गया. उसी दौरान संजीव जीवा जो के कुख्यात अपराधी है. उसे संपर्क करके एक ऑटोमेटिक हथियार खरीदा. जिसकी कीमत 11 लाख दी थी.’

आरोपी ने बताया कि ‘यह हथियार पहले अनिल बंजी के पास ही था. कुछ दिन पहले ही मैं अपने पास लेकर आया था. अनिल ने अपने करीबी दोस्त से सुपारी लेकर कृषि विद्यालय मोतीपुर मेरठ के डीन की हत्या करनी थी. डीन की हत्या में इसी हथियार का प्रयोग करना था.